मसकलैया एवं बांझी झील हुई आद्र भूमि के रूप में चिन्हित: डीएफओ
साहिबगंज। स्थित सभागार में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी ने 16 मार्च से 31 मार्च तक जिले में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु कार्य करने के लिए सभी पदाधिकारियों तथा कर्मियों को धन्यवाद दिया।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मसकलैया स्थित चिड़ियादाह झील एवं बाँझी बाजार स्थित (बॉझी) झील को आद्रभूमि के रूप में चिन्हित किया गया है तथा इसकी संभाव्यता रिपोर्ट तैयार कर नमामि गंगे को भेजी गई है। स्वीकृति मिलने के ऊपरान्त व्यापक पीडीआर बनाने एवं इसके क्रियान्वयन हेतु अग्रेतर कार्य किया जाएगा।
इस दौरान बताया गया कि बायो डाइवर्सिटी पार्क( मेंहदीपूर ) का स्थल केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पद के मानक के अनुसार उपयुक्त पाया गया है। कुल 210 एकड़ में 150 एकड़ को बायो डाइवर्सिटी पार्क के रूप में विकसीत करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View