सालानपुर में हिंदीभाषी बनेंगे विधान का कर्णधार-एसबी पांडेय
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र से तृणमूल कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता सह सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) सशिभूूूषण पांडेय ने कहा सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के समस्त हिंदी भाषा-भाषी परिवार बाराबनी विधानसभा तृणमूल कॉंग्रेस उम्मीदवार विधान उपाध्याय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है, एक शब्द में कहा जाए तो यहाँ विधान के लिए हिंदी भाषी कर्णधार की भूमिका निर्वाहन करेंगे। इसका प्रमाण सालानपुर ब्लॉक हिंदी प्रकोष्ठ है। जहाँ ब्लॉक क्षेत्र के 60 सदस्यों को हिंदी प्रकोष्ठ में विभिन्न पद से जोड़ा गया है। जिला अध्यक्ष हिंदी प्रकोष्ठ मनोज यादव के नेतृत्व में आज पूरा जिला समेत सालानपुर ब्लॉक के हिंदी भाषी परिवार ने दीदी को तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित करने का प्रण लिया है।
उन्होंने कहा तृणमूल कॉंग्रेस प्रार्थी विधान उपाध्याय से लेकर उनके स्वर्गीय पिता माणिक उपाध्याय हिंदी भाषियों के सुख दुःख में हमेशा तत्पर रहते थे, सम्मान आज उनके पुत्र विधान से हिंदी भाषियों को मिल रहा है, बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का सपना दिखाने वाली भाजपा पार्टी को बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग भली भाँति पहचानते है। प्रधानमंत्री पूरे देश के कल्याण के लिए होता है तो फिर पूरा हिंदुस्तान ही सोना का होना चाहिये। पेट्रोल डीजल से लेकर रसोई गैस ने आम जनता को त्रस्त कर दिया है, इससे कोई भी परिवार अछूता नहीं है, बंगाल में सुख और शांति का एक मात्र प्रयाय ममता दीदी ही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

