दो वर्ष पहले ही दल ने जमुना का कर दिया था बहिष्कार-भोला सिंह
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष सह सालानपुर पंचायत समिति सदस्य जमुना सामादार ने बुधवार को तृणमूल पर ताबड़तोड़ आरोप लगाते हुए भाजपा का दामन थाम लिया।
इधर गुरुवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण दो वर्ष पहले ही उसे दल द्वारा बहिष्कार किया जा चुका है।
उन्होंने कहा स्वयं ही दूसरी पार्टी में चली गई अच्छा हुआ, बीते दो सालों में उसे किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा पार्टी एक परिवार की तरह है, इसीलिए अनुसासन का पालन करना पड़ता है, पार्टी की मर्यादा लांघने वालों के लिए कोई भी संवेदना नहीं है। अपने आचरण के अनुरूप ही पार्टी से जुड़ कर उसका चयन किया है। ऐसे लोगों के आने-जाने से तृणमूल कॉंग्रेस को कुछ भी फर्क नहीं पड़ने वाला, बाराबानी की पृष्ठभूमि पर विधान उपाध्याय का विकास और यहाँ के न्यायप्रिय जनता का आशीर्वाद ही काफी है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

