ओवरलोडिंग ट्रक की चपेट में आकर टूटा बिजली की तार,लगी आग
बाराबानी। बाराबनी थाना अंतर्गत दोमहानी बाजार में बुधवार की देर रात ओवरलोड ट्रक एवं चालक की लापरवाही से बिजली की तार टूट गई। घटना में ट्रक बाल बाल बच गए किंतु सड़क किनारे रखी लकड़ियों में चिंगारी के साथ आग लगा गई।
मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरलोड धान लदे ट्रक चालक की लापरवाही के कारण 440 वोल्ट की बिजली का तार टूट गई और चिंगारियों से पास में पड़ी लकड़ियों में आग लग गई। उक्त ट्रक को बाज़ार क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं थी, लेकिन ट्रक चालक जबरन वाहन को ले गया। जिसके कारण बिजली के तार टूटी और आग लग गई।
घटना स्थल से सटे कुछ दुकान और घरों में आग लगने से बाल-बाल बचे, हालांकि बिजली की तार टूट जाने से पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया।
मौके पर पहुँची बाराबनी पुलिस को स्थानीय निवासियों ने कहा कि यदि क्षेत्र में तत्काल बिजली बहाल नहीं कि गई तो वे लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। घटना की सूचना बिजली विभाग कार्यालय को दी, जिसके बाद एक टीम मरम्मत करने के लिए तत्काल मौके पर पहुँची।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

