रंगदारों के खिलाफ कुसुंडा लोडिंग पाइंट के मजदूरों ने किया प्रदर्शन
केन्दुआ (धनबाद)। कुसुंडा एरिया 6 अंतर्गत नयाडीह कुसुंडा लोडिंग पॉइंट पर असामाजिक तत्वों द्वारा लोडिंग के कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा दबंग, रंगदारों तथा राजनीतिक दलों के संरक्षक प्राप्त असामाजिक तत्वों के द्वारा लोडिंग पॉइंट पर कब्जा करने एवं रंगदारी की वसूली हेतु नित्य नए आपराधिक कार्यों को अंजाम देने के विरोध में आज नया कुसुंडा के असंगठित मजदूरों ने नयाडीह कुसुंडा लोडिंग पॉइंट पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में असंगठित मजदूर उपस्थित थे। प्रदर्शन कर रहे असंगठित मजदूरों ने बताया कि कुसुंडा एरिया 6 के नयाडीह कुसुंडा में पुनः लोडिंग का कार्य शुरू होने को है और इस लोडिंग पॉइंट में कुसुंडा के आस-पास क्षेत्रों का गरीब असहाय लोग हो लोडिंग का कार्य करते है।
मगर लोडिंग का कार्य शुरू होने से पहले कुछ असामाजिक तत्वों के लोग लोडिंग पॉइंट में आरिजिकता के साथ-साथ भय का मौहॉल उत्पन करना चाहते है जो बिल्कुल होने नहीं देंगे इसकी लिखित शिकायत जिला प्रशासन को दिया हूँ ताकि कार्य के समय किसी प्रकार का बाधा उत्पन ना हो।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View