माँ कल्याणश्वरी मंदिर की चौखट पर जीत की मनोकामना के साथ पहुँचे भाजपा प्रत्याशी डॉ० अजय पोद्दार
कल्याणेश्वरी। कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ० अजय पोद्दार सोमवार चुनाव में जीत के मनोकामना लेकर माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में माँ की पूजा अर्चना की एवं प्रचार का किया सुभाराम्भ । इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके जीत का नारा लगाया । डॉ० अजय पोद्दार ने कहा कि माँ कल्याणेश्वरी एवं छिन्नमस्तिका मंदिर में माँ का आशीर्वाद साथ ही चुनाव प्रचार शुरू की गई है , उनके जीत के विषय में पूछने पर उन्होंने ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि चुनाव में एक लाख से अधिक मत से जीत मिलेगा ।
उन्होंने ने आगे कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य कुल्टी को विकसित करना है। पिछले बीस वर्षों के चेयरमैन और तीन बार से विधायक ने कुल्टी के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है । इसलिये क्षेत्र के लोग अब उनसे छुटकारा चाहते है । मौके पर बबलू पटेल, इंद्रजीत पॉल, सोनू चौरसिया, शंकर यादव, मुनमुन भट्टाचार्य, समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

