तृणमूल विधायक उम्मीदवार विधान समर्थकों के साथ फुलबड़िया में चुनाव प्रचार को पहुँचे
सालानपुर। तृणमूल कॉंग्रेस बाराबनी विधानसभा विधायक उम्मीदवार विधान उपाध्याय ने सालानपुर ब्लॉक में फुलबारिया बालकुंडा पंचायत अंतर्गत फुलबेरिया सहित विभिन्न गाँवों में गुरुवार चुनाव प्रचार किया ।
चुनाव प्रचार से पहले सदना गाँव के दुर्गा मंदिर में दुर्गा माँ को पुष्प अर्पित कर, घर-घर जाकर अपने विकास कार्यों के बारे में बताया एवं जो बचा कार्य है वो भी करने का वादा कर तृणमूल कॉंग्रेस को विजयी बनने को लोगों से अपील की ।
तृणमूल कॉंग्रेस के उम्मीदवार विधान उपाध्याय ने कहा मैंने पहले भी कई बार-बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव का दौरा किया है । बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में हर कोई मुझे घर का बेटा मानता है । इस क्षेत्र में बहुत काम किया गया है, इसीलिए इस क्षेत्र से एवं राज्य में फिर से ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बन रही हैं ।
सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के महासचिव भोला सिंह, तृणमूल नेता गौरंगा तिवारी, पंचायत प्रधान अक्षय मंडल एवं अन्य समर्थक उपस्थित रहे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View