एंबुलेंस के अभाव में कोल मजदूर की मौत
चिरकुंडा (धनबाद)। बीसीसीएल एरिया Xll दहीबाड़ी परियोजना में कार्यरत ननकू भुईया (57) की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। पुत्र गुड्डू भईया ने बताया दिन 2:30 बजे अचानक पिताजी का तबीयत बिगड़ने लगा जिसे देख हमने बीसीसीएल प्रबंधन से एंबुलेंस की मांग किया। पर यहाँ एंबुलेंस मौजूद नहीं था हमने डॉक्टर का भी मांग किया डॉक्टर भी उस वक्त मौजूद नहीं था ।
जब निराश होकर हमने घर बिरसा कॉलोनी पहुँचा तो देखा पिताजी की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद संयुक्त मोर्चा के बैनर तले दहीबाड़ी मुख्य गेट पर शव के साथ प्रदर्शन किया गया। परिजनों का कहना था डॉक्टर एवं एंबुलेंस के अभाव में पिताजी की मौत हुई है। अतः प्रबंधन शीघ्र नियोजन एवं सभी बेनिफिट को दें। जिसको लेकर प्रबंधन के साथ खींचातानी जारी है। पंचित पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को अंतिम परीक्षण के लिए भेजा गया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View