पांडेश्वर विधानसभा से तृणमूल प्रत्याशी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने चुुुनाव प्रचार में सरकार के 10 वर्षों के कार्य पर मांगा वोट
पांडेश्वर। विधानसभा पांडेश्वर से तृणमूल कॉंग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने मंगलवार को केन्द्रा पंचायत के रामनगर इलाके में चुनाव प्रचार किया। नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने टीएमसी कर्मियों और पंचायत सदस्यों के साथ घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात करने के साथ ममता बनर्जी द्वारा किये गये कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता को दिया और अपना समर्थन मांगा ,रामनगर 3 नम्बर स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद टीएमसी प्रत्याशी ने कहा कि बंगाल की जनता हमारी नेत्री ममता बनर्जी के साथ है और उनकी विकास कार्यों पर वोट देकर तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेगी ।
उन्होंने कहा कि पांडेश्वर विधानसभा की जनता दीदी के साथ खड़ी है ,और दीदी के कार्यों पर अपनी मोहर लगायेगी ,समर्थकों ने नारा भी लगाया बंगाल की जनता को अपनी लड़की चाहिए। इस अवसर पर पंचायत सदस्य जमुना धीवर ,समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान ,केकेएससी नेता उत्तम मंडल ,सुखराम वीपी ,बाबू चटर्जी ,समेत टीएमसी कर्मी उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View