विश्व महिला दिवस के अवसर पर रेल मंडल कार्यालय से महिला रेल कर्मियों ने निकला मार्च
धनबाद। विश्व महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को धनबाद रेल मंडल कार्यालय से महिला रेल कर्मियों का मार्च निकाला गया। जिसमें दर्जनों महिला ने भाग लिया। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने महिलाओं के मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिसमें मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि वर्तमान परिवेश में महिला सशक्तिकरण नितांत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए धनबाद रेल मंडल की कमान आज पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे है। यानि कि धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत धनबाद रेलवे स्टेशन ट्रेन में टिकट काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर, जैसे कई विभाग पूरी तरह महिलाओं के कमान में दे दी गई है।
जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन समाज को एक राह दिखा सके। मौके पर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर अखिलेश पांडे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। रेलवे रिजल्ट में कार्यरत सभी महिलायेंं पर्व रूपी महिला दिवस को बड़े हर्ष उल्लास और उत्साह के साथ मना रही है।
वहीं रेलवे सुरक्षा बल यानि कि आरपीएफ की महिला बटालियन भी रेलवे स्टेशनों की पूरी कमान अपने जिम्मे ले रखा है। जिसके लिए वह लोग ट्रेन परिचालन और स्टेशनों की सुरक्षा को मॉनिटरिंग कर रही हैं तथा अपने सशक्त होने का लोगों को एहसास दिला रही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View