मैनुयल लोडिंग की मांग को लेकर
झरिया (धनबाद)। सुदामडीह आए एस पी कोलियरी के लोडिंग स्थल से डीओ ट्रको में मैनुयल लोडिंग की मांग को लेकर धारणा पर बैठे संयुक्त मोर्चा के नेताओं और पूर्व की भाँती ट्रकों में लोडिंग होता रहें कि बात को लेकर पूर्व की सँयुक्त मोर्चा के नेता आज आमने सामने खड़े हो गये।
इस दौरान आंशिक तनाव भी रहा लेकिन आज डीओ ट्रक लोडिंग को नहीं आने से मामला शांत ही रहा, इसी बीच धारण पर बैठे लोगों की कल प्रबंधन से इस मुद्दे पर वार्ता भी होगी जबकि स्थानीय पुलिस पूरे घटना पर अपनी पैनी नजर बनाये हुये है।
बताते चलें कि पूर्व में इसी स्थल पर मैनुयल लोडिंग को लेकर काफी दिनों तक हो हंगामा चला था प्रबंधन मैनुयल लोडिंग कराने में अपनी असमर्थता जाहिर किया था,लेकिन बाद में डीओ होडर के प्रतिनिधि और नेताओं में आपस में वार्ता के बाद प्रति ट्रक 4 लोगों को पीकिंग ब्रेकिंग के काम पर रखाने की बात पर सहमति बन गया था,फिर प्रतिदिन यहाँ 80 से 100 लोग को काम मिला था ।
लेकिन अभी कुछ दिन पूर्व पुनः एक दूसरा संयुक्त मोर्चा के गुट दुवारा मैनुयल लोडिंग की मांग को लेकर धरना शुरू किया है इनका कहना है कि हर हाल में मैनुयल लोडिंग प्रबंधन को करना होगा। पूर्व के संयुक्त मोर्चा के नेताओं का कहना है कि यहाँ पीकिंग और ब्रेकिंग में अभी फिलहाल 250 मजदूरों को काम मिला हुआ है

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View