बीसीसीएल के डीपी पी वीं के आर मलिकार्जुन राव ने कुसुंडा कांटा घरों का किया निरीक्षण
धनबाद बीसीसीएल डीपी पीवीके आर मलिकार्जुन राव ने शनिवार को कुसुंडा क्षेत्र के कांटा घरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोधर कांटा घर में पहुँचकर कांटा के कार्यों को देखा ।तथा रखरखाव की जानकारी ली। कांटा घर पिछले कई महीनों से कोयला का डिस्पैच नहीं होने के कारण बंद पड़ा है। जिसके कारण मशीनों की रखरखाव में कमी आ गई है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोधर कांटा घर के समीप दर्जनों की संख्या में धरना पर बैठे असंगठित मजदूरों को देखा।उन्होंने इसकी जानकारी साथ चल रहे महाप्रबंधक से ली। महाप्रबंधक ने उन्हें इस संबंध में बताया कि ये मजदूर कोयला डिपो को चालू करने की मांग पर धरना बैठे हुए हैं।
काँटों के निरीक्षण के बाद वे कुसुंडा महाप्रबंधक कार्यालय पहुँचे वहाँ पहुँचकर उन्होंने अधिकारियों के साथ मंत्रणा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर महाप्रबंधक वीं के गोयल, न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नवीन कुमार तथा क्षेत्रीय प्रबंधक उमंग ठक्कर ,समेत सी आई एस एफ के जवान भी मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View