धनबाद के निजी क्लीनिक में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
धनबाद के हीरापुर इलाके में शहर के जाने-माने स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० एसके दास के निजी क्लिनिक में कोडरमा की एक 49 वर्षीय महिला रेखा सिंह की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी।
मृतका के बेटे ने बताया कि उसने अपनी माँ को परेशानी होने को लेकर अस्पताल में एडमिट कराया था। ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के एक घंटे बाद डॉक्टर पहुँचे और उन्होंने बताया कि उसकी माँ की मौत हो गई। इसके पीछे रीजन कार्डियक गिरफ्तार बताया गया।
वहीं अस्पताल के संचालक और चिकित्सक डॉ० एसके दास ने बताया कि किसी भी तरह की लापरवाही इलाज के दौरान नहीं कि गई है। एनेस्थीसिया से पूर्व ही एक इंजेक्शन देने के बाद महिला को सांस लेने की समस्या होने लगी और थोड़ी देर में ही उसकी जान चली गयी।
इससे पूर्व हंगामा होने की सूचना पाकर स्थानीय सदर थाना के पुलिस पहुँची और परिजनों को शांत कराया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View