दो पड़ोसियों में मारपीट, थाना में दोनों तरफ से मामला दर्ज
लोयाबाद तीन नंबर में घर में भैंस घुस जाने के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच सोमवार को मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जाँच पड़ताल शुरू की दी है। हालांकि दोनों पक्षों के तरफ से थाना में पैरवीकारों की भीड़ लगी हुई है। घटना दोपहर की है।
सुरज कुमार की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज
सुरज कुमार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हरि कुमार संजीत यादव अमरजीत यादव शिवमुनी यादव एवं सागर यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सुरज ने अपनी शिकायत में उक्त लोगों सहित 15 _20 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने गाली गलौज करने तथा नकद 4500 रुपये सोने का चैन तथा चांदी का बेसलेट छीन लेने का आरोप लगाया है।
हरी कुमार की शिकायत पर भी मामला दर्ज
वहीं दूसरे पक्ष के हरी कुमार की शिकायत पर सुरज कुमार सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सुरज ने उक्त दोनों पर घर में घुसकर मारपीट करने फोन पर जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View