9 एम एम लोडेड पिस्टल के साथ पकडाया विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ बिशु को पुलिस ने बुढेरा से किया गिरफ्तार, कई अपराधों में है अभियुक्त
कतरास । मधुबन बाघमारा बरोरा थानों के करीब डेढ़ दर्जन कांडों के नामजद अभियुक्त व पुलिस के लिये सिर दर्द बना विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ बिशु को बाघमारा ड़ी एस पी निशा मुर्मू द्वारा गठित टीम ने बुढेरा कालोनी के 70 नंबर क्वार्टर में छापेमारी कर यू एस ए निर्वित 9 एम एम के पिस्टल में 4 गोली लोडेड व 2 गोली अलग से बरामद किया । उक्त बातें एस डी पी व निशा मुर्मू ने सिजुआ स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
डी एस पी मुर्मू ने कहा कि विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु चक्रवर्ती को 9 एम एम के देशी पिस्टल व 6 जीवित कारतुस के साथ पकड़ा गया है। पुलिस को विशु ने कई अहम जानकारी दी है साथ ही कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। साथ ही पूछताछ में उसने गुड्डू यादव, दिलीप यादव, राजेश यादव, रॉकी मोदक,छोटू सिंह, बजरंजी पासवान, राहुल पासवान, शेख जहाँगीर, प्रकाश यादव, मोहन यादव,चंडी गयाली, शेख गुड्डू, कारु यादव,दीपक चौहान, शेख डब्लू उर्फ शेख तौहीद का नाम बताया है। पुलिस ने उसे मधुवन थाना के बुढेरा कालोनी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

