साइबर ठगी मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, 9 लाख नगद, कार, मोबाइल, एटीएम, पासबुक बरामद
धनबाद। साइबर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 लाख नकद समेत कार, मोबाइल व अन्य सामान पुलिस ने बरामद की है।
साइबर डीएसपी सौरभ लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर अपराधी पंकज दा और भागीरथ दत्ता दोनों मिलकर साइबर ठगी के जरिए अर्जित पैसों को उनके ठिकाने तक पहुँचाया करते थे। पुलिस पिछले कई दिनों से इनकी छानबीन में लगी थी।
पुलिस की टीम ने पंकज दा को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड से गिरफ्तार किया है. जीटी रोड स्थित एक एटीएम से इसके द्वारा पैसे की निकासी की जा रही थी। पंकज दा की निशानदेही पर पुलिस ने जामताड़ा में छापेमारी की। यहाँ से पुलिस ने भागीरथ दत्ता को गिरफ्तार किया है।
भागीरथ ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया कि वह जामताड़ा के सोनवाद के रहने वाले नितेश के पास पैसे पहुँचाया करता था। पुलिस ने नीतेश के आवास पर भी छापेमारी की। इस दौरान नितेश मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने यहाँ से 9 लाख रुपए बरामद किये हैं।
नितेश के पिता शंकर दा पैसे से संबंधित कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं दी, जिसके बाद पुलिस रुपये जब्त कर थाना ले आई है। पुलिस ने नगदी के साथ-साथ एक कार, एक बाइक के अलावे पासबुक व एटीएम भी इन दोनों के पास से बरामद की है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View