एक साल के नवविवाहिता की रहस्यमय मौत, मायके वालों ने कहा देहज न दे पाने के कारण ली गई मेरी बेटी की जान
झरिया के जोड़ापोखर थाना अंतर्गत जामाडोवा में लगभग विवाह के एक वर्ष के अन्दर विवाहित की रहस्यमय मौत के मामला में एस आई एस कर्मी अभिमन्यु सिंह को हिरासत में लेकर जोरापोखर पुलिस पूछतास कर रही हैं । मिर्तक के पिता योगेन्द्र सिंह रिटायर फौजी ने बताया कि मेरे दामाद 8 लाख रुपया सादी के बाद से दहेज के रूप में मांग रहे थे। नहीं देने के कारण मेरी 25 वर्षीय पुत्री अंजु कुमारी की हत्या कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 12/2/2020 को बोकारो निवासी अभुमन्य सिंह के साथ विवाह हुआ था, के बाद से मेरी पुत्री ससुराल में पति के साथ भाग स्थित टाटा आवास में रह रही थी, में तीन बार लेने गया । परन्तु जाने नहीं दिया गया है और कहा कि 8 लाख रुपया देने के बाद ही आपकी बेटी को जाने दिया जायेगा । मेरी बेटी के शरीर पर कई दाग है और मेरा विश्वास है कि मेरी पुत्री की हत्या कर आत्म हत्या का रूप देने की प्रयास किया गया है जोरापोखर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पति को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछतास की जा रही है ।
मृतक के पति सुरक्षा गार्ड एस आईं एस में काम करते थे। और टाटा स्टील कोलियरी के अंतर्गत कार्यरत था , मृतक की पिता का घर बिहार के टेकारी थाना क्षेत्र में है। वहाँ से माँ ,पिता और रिस्तेदार भी पहुँच गए ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View