केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस के वनभोज में शामिल हुए ईसीएल के कार्मिक निदेशक
पांडेश्वर। केंद्रीय मजदूर संगठन कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (एचएमएस )का वनभोज का आयोजन एचएमएस के काजोड़ा क्षेत्रीय नेता विष्णुदेव नोनिया उर्फ निराला के नेतृत्व में काजोड़ा क्षेत्र में किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ईसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन उपस्थित थे । एचएमएस के महामंत्री सह बंगाल प्रदेश के अध्यक्ष एसके पांडेय ने कार्मिक निदेशक का स्वागत किया । वनभोज में ईसीएल के लगभग सभी क्षेत्रों के एचएमएस नेता और कर्मी उपस्थित थे।
कार्मिक निदेशक ने कहा कि वर्ष में एक बार वनभोज के साथ मिलन समारोह का आयोजन होने से सभी से मिलने और परिचय प्राप्त करने का अवसर मिलता है ,और यह पंरपरा चलते रहना चाहिए । एचएमएस महामंत्री ने कार्मिक निदेशक को व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर अपने कर्मियों के बीच आकर मंच साझा करने के लिये धन्यवाद दिया ,वनभोज में एसएमएस नेता सफल सिन्हा, शबेआलम ,चुन्नू तिवारी ,अनिरुद्ध सिंह,समेत सभी क्षेत्रों एचएमएस नेता उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View