तीन दिन से लापता 16 वर्षीय युवक का शव विशकर्मा प्रोजेक्ट से बरामद
धनबाद/झरिया। धनसर थाना क्षेत्र के महावीर स्थान निवासी छोटी कुम्हार के 16 वर्षीय पुत्र तीन दिन से लापता सुमीत कुमार का शव धनसार कोलियरी के विशकर्मा प्रोजेक्ट से मिला शव। शव खून से लथपथ था। सूचना पाकर धनसार थाना मौके पर पहुँच कर शव को कब्जा में कर लिया। जब इसकी सूचना महावीर स्थान के ग्रामीणों को लगी तो हुजूम के साथ थाना का घेराव कर आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग करने लगे। घटना के संबंघ में मृतक सुमीत कुमार के माँ ने बताया कि पड़ोस के ही दोस्त ने रविवार को फोन कर बुलाकर आया था। इनलोगों ही ने पहले भी धमकी दिया था।
इनलोगों ही ने मेरे बेटे की हत्या कर शव फेंक दिया है। धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि परिजन शक के आधार पर तीन युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवकों ने खुलासा किया कि सुमित की हत्या चाकू एवं पत्थर से मारकर किया। शव को छिपाने के लिए विश्वकर्मा प्रोजेक्ट बंद चानक में फेंक दिया। पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View