बाराबनी विधायक ने किया दो पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
सालानपुर । बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने गुरुवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत एनआरजीएस कोष से सामडीह ग्राम पंचायत में 15 लाख रुपये की लागत से लोहाट मोड़ से मधाईचक तक 600 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण एवं आचड़ा पंचायत अंतर्गत मालबोहल में लगभग 7 लाख रुपये की लागत से बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया ।
विगत कई वर्षों से सड़क अभाव झेल रहे ग्रामीणों ने विधायक को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया कुछ अन्य लोगों ने आस-पास स्थित सड़क निर्माण का विधायक से मांग किया जहाँ विधायक ने कहा आपलोगों की मांग पर जल्द ही पहल किया जाएगा, सड़क, पानी,बिजली स्कूल आपलोगों का अधिकार है, इसे पूर्ण करना मेरा फर्ज और कर्तव्य है ।
मौके पर मुख्यरूप से जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान,जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल,सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह्सभापति विद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, वीर सिंह,समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View