दिनदहाड़े बाइकर्स ने लूटे वृद्ध दम्पत्ति के 1,50,000 रुपए
लोयाबाद में एक बार फिर दिन दहाड़े बाइकर्स छिनतई की घटना को अंजाम देकर लोयाबाद पुलिस की सक्रियता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। इस बार वृद्ध दम्पत्ति को निशाना बनाया गया है। कुल डेढ़ लाख रुपये नक़द बाइकर्स ने उड़ाया है।
केंदुआ बैंक ऑफ इंडिया से निकाले रुपये
दम्पत्ति केंदुआ बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल लोयाबाद 6 नंबर अपने बेटी दामाद को पहुँचाने जा रहे थे।घटना करीब दिन के दो बजे घटी। भजापा नेता अवधेश सिंह के घर के पास एक बाइक में सवार दो युवकों ने पैसा छीन कर चलते बना। रुपए सादे रंग के झोला में था।अपराधी झोला ही छीन कर भाग गया। दम्पत्ति घटना से सकते में है।
पुलिस कई जगहों पर सीसीटीवी खंगाल रही है
घटना के बाद पुलिस अपराधियों के तलाश में जुट गई। केंदुआ की रहने वाले लाछो देवी अपने पति रामाशीष चौधरी के साथ करीब डेढ़ बजे बैंक से रुपये लेकर निकली। करकेन्द मोड़ पर ऑटो से लोयाबाद पहुँची और एक मिठाई दुकान में मिठाई लेकर पैदल लोयाबाद 6 नंबर के रास्ते निकल पड़ी। और अवधेश सिंह के घर के पास घटना की शिकार बन गयी। पुलिस कई जगहों पर सीसीटीवी खंगाल रही है। घटना से पूरा अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक कें पास से ही अपरधियों ने पीछा कर छिनतई करने में कामयाब हुआ है। लोगों का कहना है कि अपराधी केंदुआ करकेन्द का ही है। बताया जाता है कि घटना के बाद महिला पुलिस के पास जाने बजाय पहले बैंक गई फिर पुलिस के पास।
बैंक से ही अपराधी ने रेकी की-पुलिस
घटना के दो घण्टे बाद पुलिस को सूचना दिया गया है। पति नशे में रहकर पत्नी अपने हाथ में बैंक से पैसा लेकर लापरवाही में लोयाबाद आया है। बेटा दामाद को बुलाकर भी पैसा दे दिया जा सकता था। बैंक से ही अपराधी रेकी कर घटना को अंजाम दिया है। सभी पहलू से जाँच की जा रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View