पांडेश्वर कोलियरी इम्प्लाइज कॉपरेटिव सोसाइटी ने सेवानिवृत कोलकर्मियों को दिया सम्मान
पांडेश्वर । पांडेश्वर कोलियरी इम्प्लाइज कॉपरेटिव सोसाइटी ने एक अच्छी पहल करते हुए सोसाइटी के सदस्य कोलकर्मियों को सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन करके उपहार सामग्री देने के साथ 3 हजार का चेक देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया है, इसकी शुरूआत मंगलवार से करते हुए क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम और कोलियरी के डीजीएम कृष्णा प्रसाद ने पांडेश्वर कोलियरी इम्प्लाइज कॉपरेटिव सोसाइटी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले हमारे कामगार साथियो को इतनी बड़ी मान सम्मान देने की बीड़ा उठाकर पांडेश्वर कोलियरी इम्प्लाइज कॉपरेटिव सोसाइटी ने सभी कॉपरेटिव सोसाइटी को एक ऐसा करने की रास्ता दिखाया है ,पांडेश्वर कोलियरी इम्प्लाइज कॉपरेटिव सोसाइटी के सभी सदस्य इसके धन्यवाद के पात्र है।
सोसाइटी के संजीव त्रिपाठी ने कहा कि सोसाइटी के सभी सदस्यों की सहमति से यह संभव हो पाया है। कोलियरी में कार्य करने के साथ हमारे कॉपरेटिव सोसाइटी के भी सदस्य है इसलिये हमलोगों ने अपने बजट के अनुसार सेवानिवृत श्रमिकों को उनकी सेवा कर रहे है ताकि उनको यह न लगे कि कॉपरेटिव सोसाइटी से अपने जरूरत के अनुसार लोन लिया। दिया सेवानिवृत होने पर कोई सम्मान नहीं दिया, लेकिन पांडेश्वर कोलियरी इम्प्लाइज कॉपरेटिव सोसाइटी अपने सेवानिवृत कर्मियों के साथ है और रहेगा ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View