हेमन्त सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ता ने किया मिलन समारोह का आयोजन
निरसा विधानसभा अंर्तगत आमबोना में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले राज्य में हेमन्त सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ता मिलन समारोह सह एक दिवसीय युवा जागरूक सम्मेलन का आयोजन मो० जाहिर हुसैन के नेतृत्व, अध्यक्षता मोनू मराण्डी एवं निरसा प्रखण्ड अल्पसंख्यक मोर्चा सचिव मो० नाजीर शेख के संचालन से संम्पन हुई।
जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए पिछले एक वर्ष में हेमन्त सरकार द्वारा राज्य में किए गए जन-हित योजनाओं को रखा। कार्यक्रम में झामुमो धनबाद जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, धनबाद जिला अल्पसंख्यक मोर्चा धनबाद जिला सचिव अजीमुद्दीन अंसारी, धनबाद जिला अल्पसंख्यक मोर्चा सह सचिव आलमगीर असरफ व मो० कैसर आलम, निरसा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रशांत हेम्ब्रम, निरसा प्रखण्ड सचिव हलीम खान, मो० जाबिर हुसैन, मो० फरान, मो० फूलबाबू , मो० जाबीर हुसैन, मंटू गोप और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View