पुलिस गशती दल पर हमला और वाहन क्षतिग्रस्त के मामले में सिर्फ सनहा दर्ज
लोयाबाद बांसजोड़ा रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस गशती दल पर हुआ हमला और वाहनों को किया गया क्षतिग्रस्त मामले में लोयाबाद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई। बताया जा रहा है सिर्फ सनहा दर्ज किया गया है। मालूम हो कि शुक्रवार की रात में स्वीफ्ट कार से एक किशोरी को अपहरण कर भाग रहे आरोपियों को पीछा करने के दौरान बांसजोड़ा रेलवे लाइन के समीप पकड़ा गया एक आरोपी को सौंपने की मांग पर पुलिस और निचितपूर खटाल पट्टी के लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ था ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस व स्वीफ्ट कार का शिशा क्षतिग्रस्त कर दिया था। हालांकि अपहरणकर्ता ने किशोरी के शोर मचाने पर वहीं पर छोड़ कर भाग निकला था तथा मुख्य आरोपी रास्ते में उतर कर भाग गया था। घटनास्थल इस्टबसुरिया व पी क्षेत्र में पडने के कारण लोयाबाद पुलिस ने आरोपी और जब्त कार को इस्टबसुरिया पुलिस को रात में ही सौंप दिया गया था।
वाहन के क्षतिग्रस्त शिशा की मरम्मत के लिए रकम दे दिए जाने के कारण हमलावरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि गई।
चुन्नु मुर्मू: थाना प्रभारी

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View