बिना हेलमेट वाहन चला रहे वाहन चालकों का, माला पहनाकर किया गया स्वागत
साहिबगंज। 32वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस प्रशासन एवं सड़क सुरक्षा समिति द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज एक अनूठी पहल की गई।
शहर के सुभाष चौक स्थित जिरवाबाड़ी थाना के समीप एवं नगर थाना साहिबगंज के आसपास बिना हेलमेट चला रहे वाहन चालकों का पुलिसकर्मियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इन सभी वाहन चालकों को रोककर पुलिसकर्मियों द्वारा काउंसलिंग किया गया। एवं उन्हें सुरक्षा मानकों के विषय में जागरूक किया गया। इस दौरान संबंधित व्यक्तियों को बताया गया कि सड़क सुरक्षा नियम के तहत उन्हें हेलमेट लगाना कितना आवश्यक है एवं दुर्घटना से बचने तथा अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, एवं हेलमेट लगाने जैसे दिशानिर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य गतिविधियां, जैसे पंपलेट का वितरण तथा वैसे वाहन चालक जो बिना हेलमेट के वाहन चलाते देखे गए उन्हें समझाने आदि जैसे कार्यक्रम भी चलाए गए।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View