धनबाद पहुँचे कोयला सचिव अनिल जैन, कोयला खदानों और अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
धनबाद। भारत सरकार के कोयला सचिव अनिल जैन दो दिवसीय धनबाद दौरे पर हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पहले दिन उन्होंने बीसीसीएल के सीएमडी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ झरिया क्षेत्र के कुजामा, तीसरा समेत कई अग्नि प्रभावित इलाके का दौरा किया। इसके साथ ही कोयला खदानों का भी सचिव की ओर से निरीक्षण किया गया।
बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण
झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में बसे लोगों के पुनर्वास के लिए बनाए जा रहे बेलगड़िया टाउनशिप का भी कोयला सचिव ने निरीक्षण किया। सचिव ने बताया कि पुनर्वास को लेकर जिला प्रशासन के साथ एक बैठक की जाएगी। भारत सरकार की ओर से स्वीकृत योजना की प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन से ली जाएगी। अब तक कितने लोगों को पुनर्वासित किया गया है, इसे आगे और कैसे बेहतर किया जा सकता है। इन सभी विषयों पर बैठक में चर्चा की जाएगी। बीसीसीएल में बढ़े हुए कोयले के स्टॉक के बारे में उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पावर प्लांट में डिस्पैच कम हुआ है। उन्होंने कहा कि दिसंबर से आर्थिक गतिविधि बढ़ गई है. आने वाले दिनों में धीरे-धीरे स्टॉक खत्म होगा। सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया कि पूरे बीसीसीएल में वर्तमान में 5 मिलियन टन कोयला का स्टॉक पड़ा हुआ है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View