डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा ने डीएवी पब्लिक स्कूल पांडेश्वर में किया अम्बेडकर ब्लॉक का उद्घाटन
पांडेश्वर ।डीएवी पब्लिक स्कूल पांडेश्वर में बुधवार को त्रिशक्ति महिला मंडल डिशरगढ़ की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ,ने अंबेडकर ब्लॉक का उद्घाटन किया ,इस अवसर पर त्रिशक्ति महिला मंडल डिशरगढ़ की चंदा गुप्ता ,बी शोभा रेड्डी,मीता दे ,पांडेश्वर त्रिशक्ति महिला मंडल की अजिता धर ,सुधा मिस्त्री ,संगीता सिन्हा उपस्थित थी ,स्कूल के प्राचार्य डीआर मोहंती ने सभी अतिथियों का स्वागत फूल का गुलदस्ता देकर किया ,अंबेडकर ब्लॉक का उद्घाटन करने के बाद पूनम मिश्रा ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल अपनी भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखता है और स्कूल को कक्षा रुम की जरूर त थी ,जिसका उद्घाटन त्रिशक्ति महिला मंडल के सभी सदस्यों की उपस्थिति में हुआ ,डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत से सबका मन मोह लिया ,त्रिशक्ति महिला मंडल की सभी सदस्यों ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना किया ,इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षकों के अलावा क्षेत्र के अधिकारी उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View