पांडेश्वर इलाके में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
पांडेश्वर। गणतंत्र दिवस पांडेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर में जीएम एके धर ने झंडात्तोलन किया और सीएमडी का संदेश सुनाया ,क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर में चिकित्सका पदाधिकारी डॉ० एस के गौरव ने गणतंत्र का तिरंगा फहराया । मिशन इंद्रधनुष के तहत डालूरबांध में चल रहे ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र में जीएम एके धर समेत सभी अधिकारियों ने जाकर तिरंगा फहराने के साथ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य और गीत से उनलोगों का स्वागत किया । बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास भी जीएम ने झंडा फहराया ।
सीआईएसएफ कैम्प में डीएवी पब्लिक स्कूल में भी गणतंत्र दिवस पर महाप्रबंधक एक धर ने झंडात्तोलन किया और सभी को 72वे गणतंत्र की बधाई दिया ,कोलियरी कार्यालयों में डीजीएम प्रमोद कुमार खुट्टाडीह ओसीपी ,एके राय खुट्टाडीह कोलियरी ,कृष्णा प्रसाद पांडेश्वर कोलियरी ,अनिल कुमार मदारबनी कोलियरी ,में तिरंगा फहराया ,वही टीएमसी कार्यालयों में भाजपा कार्यालयों में भी 72 वे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View