दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच के दौड़ में दौड़ा दुर्गापुर
पांडेश्वर। दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच द्वारा आयोजित हिंदी चेतना दौड़ का शुभारंभ स्वामीविवेकानन्द की चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद रविवार 17 जनवरी को भिरंगी मोड़ से राजेन्द्र भवन तक हुआ। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुदेव राय, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार ने दौड़ शुरू करने के पहले कहा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत्र स्वामीविवेकानन्द को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद हिंदी जैसी मधुर भाषा को प्रचार प्रसार के लिये हिंदी भाषा मंच की दौड़ का आयोजन सराहनीय है। दौड़ में भाग लेने वाले महिला पुरुषों को पोशाक भी दिया गया ,दौड़ में अव्वल आने वाले महिला पुरुषों को ,हिंदी भाषा मंच की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक विश्वनाथ पड़ियाल ,एमआइसी राखी तिवारी,राजीव कुमार,डॉ० सत्यदेव ओझा ,सत्येंद्र तिवारी ,राकेश ओझा ,नरायन राजभर ,मंच समन्वयक जेपीएन ओझा ,महासचिव धर्मेंद्र यादव,के अलावा अनिरुद्ध सिंह,सीताराम साह राजू सिह आदि उपस्थित थे । मंच का संचालन विश्वजीत मज़मुदार ने किया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View