कोल इंडिया अप्रेंटिस बेरोजगार मोर्चा धनबाद युनिट की बैठक, केेंद्र सरकार पर लगाये आरोप
कोल इंडिया अप्रेंटिस बेरोजगार मोर्चा धनबाद युनिट की बैठक मूनिडीह भटिंडा में संपन्न हुइ, जिसकी अध्यक्षता विमल रवानी ने किया। संचालन सोनू गिरी ने किया। मुख्य अतिथि साथी प्रेम बच्चन उपस्थित थे। बैठक में 11 जनवरी 2021को कोल इंडिया पर किए प्रदर्शन की समीक्षा की गई साथ ही उपस्थित साथियो ने विमल रवानी के नेतृत्व पर आस्था व्यक्त कर अगामी संघर्ष के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते प्रेम बच्चन ने कहा कि केन्द्र की सरकार युवा रोजगार के प्रति पूरी तरह से उदासीन है ऐसे जन आन्दोलन ही एक मात्र विकल्प है। जे0एन0यु0 में शहीद साथी रोहित बेमुला को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर कौशल कुशोर,आनन्द महतो,रवि दास,मिथुन सिह,अजय सिह,प्रकाश रवानी, टिंकु चौधरी,सुभाष सिह-धर्मेंद्र प्रसाद-प्रकाश गोप-भगीरथ दास-भुनेश्वर दास-विक्की बाऊरी-मिलन बाऊरी-औरंगजेब अलि-भीम महतो-संतोष बाऊरी-सहित अन्य साथी शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View