धनबाद में टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट की शुरूआत, बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद के ओर से खेलने का मौका मिलेगा
धनबाद। कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले 9 महीने से जिले में क्रिकेट पूरी तरह से बंद था। धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) ने पहल करते हुए रविवार से टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट की शुरुआत की। डिगवाडीह स्टेडियम में बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 9 महीनों से टूर्नामेंट का आयोजन जिले में नहीं हो रहा था। फिर से टूर्नामेंट की शुरुआत की गई है। पिछले साल जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था। उन खिलाड़ियों को लेकर 4 पुरुष और 4 टीम महिला की बनाई गई है। इस टूर्नामेंट में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद के ओर से खेलने का मौका मिलेगा।
बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने एक बार फिर से क्रिकेट टूर्नामेंट को शुरू कराए जाने पर एसोसिएशन की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि गाँव कि बच्चियों को प्रोत्साहित करने का काम एसोसिएशन कर रही है, इससे सभी बच्चों का शारीरिक और मानसिक रूप से सही विकास हो सकेगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View