चिटाही धाम में 13 फरवरी से होगा महायज्ञ, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
धनबाद/कतरास । झारखंड सहित पड़ोसी राज्यो के लिये पर्यटन के हब बन गये राम राज मंदिर चिटाही धाम के परिसर में हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी 13 फरवरी से 21फरवरी तक श्रीश्री विष्णु महायज्ञ का विराट आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है। रविवार को बाघमारा विस क्षेत्र के कोने-कोने से लोगों का जुटान हुआ। जिसमें महायज्ञ की सफलता को लेकर चर्चा की गयी। मंदिर प्रांगण में तीसरे वार्षिक महोत्सव की जबरदस्त धूम रहेगी। 9 दिवसीय महायज्ञ को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। भव्य मेला भी लगेगा।
मुख्य यजमान बाघमारा विधायक ढुलु महतो, विधायक प्रतिनिधि शत्रुधन महतो एवं समिति सदस्य, श्रद्धालुओं की साथ बैठक की। विधायक ढुलु महतो ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ कहा कि बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा करना रामराज्य है। महायज्ञ में देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों से हजारों साधु संत व प्रवचनकर्ता पहुँचेंगे। कहा कि विश्व कल्याण के लिए आयोजित इस ऐतिहासिक महायज्ञ में लोगों को बढ़ चढ़कर सहयोग में आगे आने की जरूरत है।
उन्होंने कहा पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष आयोजित होने वाला महायज्ञ और अधिक सफलता के साथ संपन्न होगा। यूपी के सीएम उतर योगी आदित्यनाथ को जल यात्रा में शामिल होने के लिये एक प्रतिनिधिमंडल निमंत्रण लेकर जायेगा। साथ महायज्ञ में सूबे के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी। बॉलीवुड के कलाकार भी शिरकत करने की खबर है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View