ठगी के आरोप में चार युवती गिरफ्तार
रानीगंज। ठगी करने के आरोप में चार युवतियों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया पुलिस ने चारों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है सूत्रों के मुताबिक यह लड़कियाँ बढ़ते क्रश पति वार को रानीगंज बाजार में लगने वाली हटिया बाजार अथवा फुटकर बाजार मैं पहुँच कर चकमा देकर दुकानदारों से कपड़े इलेक्ट्रॉनिक सामग्री अथवा नगरी तक आदि लेकर फरार हो जाती थी, ऐसी सूचना पहले से भी बाजार के लोगों में था। 6 जनवरी को इन चारों को ठगी करने के दरमियान ही धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
रानीगंज मैं प्रत्येक बृहस्पतिवार को अर्जुन पट्टी बरा बाजार शिव मंदिर रोड मारवाड़ी पट्टी में साज सज्जा दैनिक सामग्री कपड़े आदि के बाजार लगती है और दूर-दराज से लोग इस बाजार में आते हैं और खरीददारी करते हैं रानीगंज का या बृहस्पतिवार का फुटकर बाजार काफी मशहूर है और इस बाजार में दुकानदार दूर-दराज से आते हैं वैसे भी रानीगंज का बाजार बृहस्पतिवार के दिन बंद होता है । बड़े जितने भी दुकानें हैं। सभी बंद होती हैं। इसी क्रम में या बाजार लगती है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View