सब इंस्पेक्टर की पोखर में मिली लाश

साहिबगंज। जिला उद्योग भवन के ठीक सामने के एक पोखर में एक व्यक्ति की लाश मिलने के साथ ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के ढ़ट्टा टोली बहियार की है। जहाँ बहियार के पोखर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान बिहार के भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आरा के खीजुरिया गाँव के निर्मल कुमार सिंह के रूप में हुई है।मृतक निर्मल, वहीं घटना स्थल के 150 मीटर दूर जैप-9 में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे।

बताया जाता है कि वे पिछले रविवार की शाम से ही अपने ड्यूटी से गायब थे। रविवार को उनकी दो वक़्त की हाजिरी लगी थी लेकिन शाम की हाजरी के वक़्त वो अनुपस्थित मिले।

शव की सूचना पर जैप-9 के डीएसपी बीपी महतो ,जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया। दरअसल जब स्थानीय लोग बहियार से पोखर होकर जा रहे थे। तभी उनकी नजर पोखर में तैरती हुई एक लाश पर पड़ी। लाश को देखते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी। पुलिस ने हत्या या आत्महत्या के पहलुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया,और यू डी केस दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है।

Last updated: जनवरी 5th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj
Sanjay Kumar Dheeraj
Correspondent, Sahibganj (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।