पूर्व विहिप नेता रमेश पांडेय पर चली थी गोली, थाना का घेराव कर सुरक्षा की मांग
धनबाद। पूर्व विहिप नेता और हाल ही में सरयू राय की पार्टी में शामिल हुए रमेश पांडे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धनबाद थाना का घेराव किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। इसके साथ ही भविष्य में उनके साथ किसी तरह की अनहोनी होने पर पुलिस प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है।
रमेश पांडेय ने कहा कि देर रात फायरिंग की घटना को लेकर फायरिंग करने वाले का नाम भी पुलिस को बताया गया है लेकिन पुलिस व्यक्ति से पूछताछ करने के बजाए गाड़ी की जाँच पड़ताल कर रही है।
शनिवार की देर रात रमेश पांडेय मेमको मोड़ से नावाडीह स्थित अपने घर जा रहे थे। इस दौरान बिरसा मुंडा पार्क के पास उनके ऊपर स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने फायरिंग की। हालांकि एक भी गोली उनके वाहन में नहीं लगी थी। जिसकी शिकायत पुलिस में रमेश पांडे ने रात में ही की थी लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं होने से वह नाराज चल रहे हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View