गैंग ऑफ वासेपुर की कोलियरी क्षेत्र में दस्तक, कंपनी बंद के विरोध में मजदूरों ने की नारेबाजी, रैयत के नाम पर ध्रुव महतो आतंक फैलाता है: मजदूर
लोयाबाद/निचितपुर। आउटसोर्सिंग मजदूर, और संजय उद्योग के अंसगठित मजदूर कम्पनी बंदी का विरोध जताया।रविवार को गड़ेरिया निचितपुर दुर्गामंदिर में जमा होकर कम्पनी का काम बन्द करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बढ़ास निकाली। मजदूरों ने कहा कि रैयत के नाम यहाँ के ध्रुव महतो आतंक फैलाता है। यही उसका कार्यशैली रहा है। इस संबंध में मजदूरों द्वारा कहा गया कि ध्रुप महतो के खिलाफ कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन की जाएगी।
गैंग ऑफ वासेपुर की दस्तक
बताते चलें कि गैंग ऑफ वासेपुर की दस्तक बीसीसीएल के कोलियरी क्षेत्र में शुरू हुई है। शनिवार को सिजुआ तालतल्ला में इंटक युवा क़े प्रदेश अध्यक्ष समीर खान उर्फ चीकू सहित अन्य लोगों ने संजय उद्योग की ट्रांसपोर्टिंग बन्द करने की चेतावनी दी है। चेतावनी के बाद यहाँ के मजदूर रेस हो गए है और ध्रुव महतो पर क्षेत्र को अशांत करने का आरोप लगा रहा है। मजदूरों ने कहा कि कहा अबतक यहाँ जितनी बार भी आउटसोर्सिंग कम्पनी या ट्रांसपोर्टिंग बन्द करने की कोशिश के दौरान गोली बम चली सब में ध्रुव महतो का हाथ रहा है। जाँच से एवं पिछला न्यूज या वीडियो फुटेज से यह आरोप स्पष्ट हो जाएगा। मजदूरों ने कहा कि हम रैयतों का विरोधी नहीं हैं। लेकिन ध्रुव महतो रैयतों की आड़ और उसका चोला पहनकर शुरू से यहाँ कम्पनी व बीसीसीएल को ठगने का काम किया है। ध्रुप महतो ने कहा कि हम मजदूर विरोधी नहीं हैं। लेकिन रैयतों का हक मांगना मेरा अधिकार है।हम रैयतों का अधिकार लेकर रहेंगे।
दम है तो सामने का आकर लड़े, चीकू खान
चीकू ने कहा कि मजदूर से हमारी लड़ाई नहीं है
युवा मजदूर कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान उर्फ चीकू ने कहा कि मजदूर से हमारी लड़ाई नहीं है। बीसीसीएल से रैयतों का हक दिलाने निकले हैं। मजदूर का इस्तेमाल कोई न करे। दम है तो सामने आकर लड़े अगर मैं पीछे हटा तो धनबाद को कभी मुँह नहीं दिखाएंगे,
पाँच को हो सकती है खूनी संघर्ष
शनिवार को राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस के चीकू खान सहित अन्य के द्वारा घोषणा एवं रविवार को यहाँ के मजदूरों द्वारा बंदी कराने वाले का विरोध दर्ज किये जाने के बाद साफ बात स्पष्ट हो रहा है कि दोनों के बीच खूनी संघर्ष होना तय।अब भी जिला प्रशासन नहीं जगी तो काले रंग की कोयले की कोलियरी लाल होते देर नहीं लगेगी।
रैयातो की मांग गैर वाजिब: परियोजना पदाधिकारी
निचितपुर कोलियरी परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस की ओर से की गई रैयातो की मांग गैर वाजिब है। बीसीसीएल के ओर स्टेट विभाग को सारी तथ्य भेज दी गई है। जहाँ खनन चल रही है। वो सारी जमीन बीसीसीएल की है। रैयत चाहे तो नौकरी ले चुका है। या फिर वह उसकी जमीन नहीं है। पाँच तारीख की बंदी की घोषणा के आलोक में प्रशासन से मदद मांगी गई है।इस्ट बाँसुरिया पुलिस को भी लिखित सूचना दी गई है। रैयातो का मांग और बंदी दोनों गलत है।
क्षेत्र में हुडदंग या अशांति फैलाने की इजाजत नही:ओपी प्रभारी
इस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी शंकर बिश्वकर्मा ने बताया कि बंदी का पत्र मिला हे। मामला को देख रहा हुं। किसी को भी क्षेत्र में हुडदंग करने या अशांति फैलाने की इजाजत नहीं दिया जाएगा। जो भी मांग है लोकतांत्रीक तरीके से रखे। नहीं तो कड़ी कारबाई की जाएगी।
मजदूर
मिथुन महतो, संजय चंद्र बाउरी, कुंदन सिंह, चंद्रिका मंडल, जितेन्द्र सिंह, मो० मुस्ताक,खरबुजी प्रमाणिक, सोनू कुमार, विकास कुमार, मो० इस्तियाक, मो० अजीमूद्दिन, अनवर खान आदि दर्जनों मजदूर मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View