रानीगंज पुस्तक मेला एवं रानीगंज उत्सव को लेकर की गई बैठक
रानीगंज -आगामी 22 जनवरी से 28 जनवरी तक रानीगंज में आयोजित होने होने वाली पुस्तक मेला एवं रानीगंज उत्सव को लेकर बुधवार की संध्या रानीगंज के बोरो कार्यालय के सभागार में एक बैठक की गई । इस बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष काजी नजरुल विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉक्टर साधन चक्रवर्ती ने किया ।
इस अवसर पर आसनसोल कॉलेज के प्राचार्य फाल्गुनी मुखर्जी रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशीष दे आसनसोल नगर निगम के बांग्ला अकादमी के अध्यक्ष डॉ राम रामदुलाल बोस उर्दू अकादमी के अध्यक्ष डॉक्टर साबरा हिना शिक्षक रविशंकर से मेजिया ग्राम पंचायत के उपप्रधान मलय मुखर्जी, आसनसोल नगर निगम सं मुखर्जी , अधिवक्ता शांतनु मुखर्जी , निर्मल झा, शंभू नाथ बनर्जी, अरविंद सिंघानिया, रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के तुषार मुखर्जी , गर्ल्स कॉलेज के छात्र संसद सहित पुस्तक मेला से जुड़े अन्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
इस पुस्तक मेला के तहत साजन चक्रवर्ती ने कहा कि रानीगंज में आयोजित होने वाली यह पुस्तक मेला एवं रानीगंज उत्सव एक ऐतिहासिक मेला के रूप में परिणत होगी । इस मेला में सभी जाति धर्म के लोगों की उपस्थिति प्रमुखता से होगी। उन्होंने कहा कि गैर राजनीतिक इस मेला में रानीगंज के सभी संस्थाओं को शामिल किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा इस अवसर पर इस बैठक में 8 कमेटी की गठन की गई जो पूरे मेले का संचालन करेगी

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

