टोटो चोरी करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
हुगली । पांडुआ थाना ने दो आरोपि मोहम्मद ईशा और शेख नासिर को टोटो चोरी के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया। दोनों पांडुआ नमाज गाँव इलाके के निवासी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी पांडुआ सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई चोरी की घटनाओं में शामिल थे। पांडुआ पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर पाँच चोरी के टोटो बारामत किया। इससे पहले भी एक से अधिक टोटो चुरा कर आरोपी विभिन्न स्थानों पर बेच चुके थे।
बताया गया कि मगरा के शिबपुर इलाके के निवासी संजय दास टोटो लेकर बुधवार निकले थे, दो अंजान व्यक्ति अपने सम्बन्धि के घर जाने के लिए तिंना शष्टी तला जाने के लिए टोटो में बैठे। वहाँ पहुते ही दोनों ने टोटो चालक संजय को कोलोरोफारम से बेहोश कर टोटो लेकर भाग निकले, दोनों सातिर चोर, टोटो चालक संजय ने बताया।
इलाके में टोटो चोरी की अत्यधिक घटनाओं कि शिकायत पुलिस थाने जमा होने लगा था। पांडुआ थाना ने अफसर सुमन कुंडु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। शनिवार रात अफसर रोलांडो एंजेल लिपाट अपने टीम को लेकर इलाके के विभिन्न जगहों पर छापे मारकर दोनों आरोपियों को धरदबोचा ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

