लोयाबाद मोड़ पर अलग-अलग हुई मारपीट की घटना में तीन लोग चोटिल
लोयाबाद । कनकनी हनुमान बाजार व लोयाबाद मोड़ पर अलग अलग हुई मारपीट की घटना में तीन लोग चोटिल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया।
पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कनकनी हनुमान बाजार मामले में रिंकू कुमारी की लिखित शिकायत पर झरिया भुइंया, राहुल यादव, सुटरना भुइंया, सुरज रवानी, राजु चौहान, बिशु भुइंया, लंकटा भुइंया के खिलाफ कांड अंकित कर मामले की तहकीकात में जुट गई है।
रिंकू कुमारी ने अपनी शिकायत में उक्त युवकों पर 31 दिसंबर की रात नव वर्ष की खुशी मनाने के लिए लोग बाजा बजा रहे थे तथा नाच गा रहे थे कि इसी दौरान उक्त लोगों ने तेज रफ्तार से बाईक पार कर रहा था मना किये जाने पर उन लोगों ने उसका पति मनोहर कुमार को पत्थर से मारकर सर फोड़ दिया एवं उसके साथ भी मारपीट की । शोर मचाने पर जब लोग मौके पर जुटे तो वे लोग भाग गए। दूसरी मारपीट की घटना लोयाबाद मोड़ पर घटी । मारपीट करने का आरोप करन हाड़ी सहित पाँच युवकों पर लगा।
राहुल कुमार द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक वह और उसका साथी मुकेश प्रसाद केशरी मोड़ से घर की ओर जा रहा था कि टायर दुकान के समीप करन हाड़ी ने उसे बुलाया। मामुली सी बात पर उसके साथ मारपीट करने लगा बीच बचाव करने के लिए जब उसका दोस्त पहुँचा तो उसके साथ मारपीट की गई जिससे वह चोटिल हो गया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View