तृणमूल कॉंग्रेस महिला संगठन की ओर से दुष्कर्मियों की सजा की मांग पर पांडेश्वर थाना पर प्रदर्शन
पांडेश्वर। एबीपीट पांडेश्वर में गक्त दिनों एक युवक्ति के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए भाजपा महिला मोर्चा के बाद बुधवार को तृणमूल कॉंग्रेस महिला संगठन की ओर से लख्खी घोष के नेतृत्व में महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए थाना प्रशासन को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर लख्खी घोष ने कहा कि गरीब दलित युवक्ती के साथ तीन युवकों ने एक जघन्य घटना को अंजाम दिया है और इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है । ऐसे युवकों को सजा देने के साथ परिवार वालों का भी बहिष्कार करने की जरूर त है ताकि लोगों में एक प्रकार का संदेश जाय की ऐसा घटना को अंजाम देने वालों को समाज से बाहर कर दिया जाता है । लख्खी घोष ने कहा कि ऐसी घटना करने वालों के स्पिट ट्रायल के माध्यम से जल्दी से जल्दी सजा का प्रवाधान होना चाहिए और समजील बहिष्कार होना चाहिए ।
मालूम हो कि गक्त 26 दिसंबर को देर संध्या एबीपीट इलाके में एक युवक्ति के साथ तीन युवकों रौशन पासवान, विशाल रुईदास, और मोहम्मद तारिक ने दुष्कर्म किया था, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है । धरना प्रदर्शन में ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती समेत भारी संख्या में महिला कर्मी उपस्थित थी ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View