लोन का पैसा नहीं लौटाने पर सील हुआ दुर्गापुर का यह होटल

दुर्गापुर के बेनचीती स्थित “होटल कसीनों इन्टरनेशनल ” को सील किया गया

बुधवार की सुबह को दुर्गापुर पंजाब नेशनल बैंक की ओर से लोन का पैसा नहीं लौटाने पर एक स्थानीय होटल को सील कर दिया गया। आरोप है कि होटल मालिक ने विगत 16 वर्षों से बैंक को लोन का पैसा नहीं लौटाया , बार बार कहने के बाद भी। इस कारण होटल को सील करना पड़ा। दुर्गापुर पंजाब नेशनल बैंक की ओर से बुधवार को कोर्ट के आदेश पर भिरंगी नाचन रोड स्थित होटल कैसीनो इंटरनेशनल को सील किया गया।

25 लाख रुपये का लोन बढ़कर 2 करोड़ 15 लाख पहुँच गया

होटल को सील करते बैंक के अधिकारी
होटल को सील करते बैंक के अधिकारी

वर्ष 2001 में बैंक की ओर से होटल कैसीनो इंटरनेशनल को 25 लाख रुपए लोन दिए गए थे। वही लगभग 16 वर्ष बाद यह रकम 2 करोड़ 15 लाख के करीब पहुंच गया। आरोप है कि होटल मालिक ने इस दौरान ब्याज का एक भी रूपया नहीं लौटाया। इस मौके पर डे सिक्योरिटी के अधिकारी तपास भौमिक ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से वर्ष 2001 में होटल कैसीनो इंटरनेशनल को 25 लाख रुपए लोन दिए गए थे। वही लोन का पैसा लौटाने के लिए बार- बार आवेदन किया गया जिसपर होटल मालिक ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर बुधवार को होटल सील कर दिया गया। गुरुवार को इस मामले पर एक सुनवाई होगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुनवाई के दौरान होटल मालिक एवं बैंक अधिकारी आमने सामने अपनी बातें रखेंगे। वही सुनवाई के बाद होटल मालिक को लोन का पैसा लौटाने के लिए फिर से समय दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में होटल को सील करने के सिवाय और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था

Last updated: दिसम्बर 20th, 2017 by Durgapur Correspondent

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।