बांसजोड़ा साईडिंग के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत
लोयाबाद। डीसी रेलवे लाइन पर बांसजोड़ा साईडिंग के पास एक युवक की कटकर मौत हो गई है। घटना रविवार को दोपहर 3.20 के करीब पोल संख्या डीके 8/19 नंबर के पास घटी है। मृतक की पहचान सेन्द्रा 3 नंबर निवासी विजय उर्फ मोटका भुईयाँ बताई जा रही। लोगों के मुताबिक करीब 30 वर्षीय मोटका स्टाफ स्पेशल ट्रेन के चपेट में आने से हुई है। मृतक के सर में चोट लगने के निशान दिखाई पड़ रहे है एवं उसका बाया पंजा हाथ से कटकर अलग हो गया है। सम्भवतः सर में जोरदार चोट से ही उसकी मौत हुई हो।
घटना के बाद मौके पर मृतक युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुँच कर युवक की पहचान की। घटना की खबर सुनकर पूर्व पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता भी घटना स्थल पहुँचकर मामले की जानकारी ली। स्थानीय मजदूरों ने बांसजोड़ा रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचित किया तो रेल कर्मचारियों ने कुसुंडा जीआरपी को घटना की खबर की जानकारी दे दी है। फिलहाल घटना वाली लाइन पर ट्रेनों व मालगाड़ियों का परिचालन उस पर नहीं हो रहा है।
बताया जा रहा है कि धनबाद से चन्द्रपूरा की तरफ से जा रही स्पेशल ट्रेन के चपेट में आने से घटना हुई है। समाचार लिखे जाने तक जीआरपी मौके वारदात नहीं पहुँच पाई थी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View