इसीआरकेयू की दो दिवसीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न, रेलकर्मियों के अधिकारों और रेल बचाओ-देश बचाओ के के लिए संघर्ष का आह्वान
25 से 26 दिसंबर तक चले इस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की 25वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में रेलकर्मचारियों के हितों, अधिकारों और रेलवे को निजी हाथों में बिकने से बचाने के आह्वान के साथ सम्पन्न हुई । बैठक में धनबाद और हाजीपुर जोन के सभी शाखा सचिव ने अपने अपने विचार और प्रस्ताव रखे और विस्तृत चर्चा की । समाधान के रास्ते पर चिंतन किया गया ।
रेल आवासों की जर्जर हालत और बुनियादी सुविधाओं का अभाव, ट्रैकमैन को पदोन्नति और बंचिंग का लाभ में हो रहे विलंब की बाधाओं को दूर करने, रक्षक यंत्र मुहैया कराने, गार्ड के बाक्स हटाने के आदेश को रद्द करने, तकनीकी कर्मचारियों को देर से हो रहे पदोन्नति के बदले समयबद्ध पदोन्नति करने, दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के बीच जाकर उनसे मिलने और उनकी समस्याओं का समाधान के प्रयास करने, टी ए, व टी और रात्रि भत्ते को सीमित कर कटौती करने के प्रचलन को रोकने, संरक्षा श्रेणी के कर्मियों को बैटरी भत्ता और संरक्षा-जूते की आपूर्ति करने, एआईआरएफ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को जोरदार तरीके से आयोजित करने, यूनियन की शाखाओं और केंद्र की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने, सदस्यता संख्या को बढ़ाते हुए शाखाओं को मजबूत बनाने पर विशेष रूप से संगठित प्रयास-कार्य करने के लिए सामुहिक प्रतिबद्धता दिखाई। लेखा जोखा विवरण केन्द्रीय कोषाध्यक्ष व पी शर्मा ने रखा ।
बैठक की अध्यक्षता डी के पांडेय, संचालन महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने तथा आयोजन सहयोग अपर महामंत्री मो० ज़्याउद्दीन ने किया । उक्त बैठक में धनबाद मंडल से वीं डी सिंह, पी के मिश्रा,ओमप्रकाश, नेताजी सुभाष, के के सिंह, बी के झा, अर्पण वर्मा, इन्द्र मोहन सिंह, सुनील कुमार सिंह,चन्दन कुमार ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे । ऊपरोक्त जानकारी इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खावस ने दी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View