भारतीय जनता पार्टी कतरास कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती
धनबाद/कतरास। 25 दिसंबर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी कतरास कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य पर अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर पर सर्वप्रथम माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर पुष्पनजलि दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कतरास मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा ने किया एवं संचालन प्रकाश राम गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महानगर द्वारा नियुक्त प्रभारी के रूप में राजकुमार अग्रवाल उपस्थित थे एवं अग्रवाल ने वाजपई जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में अपने वक्तव्य में वहाँ मौजूद सभी जेष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को बताया एवं टीवी के माध्यम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कार्यकर्ताओं एवं किसानों पर चर्चा भी कार्यकर्ताओं के संग प्रभारी महोदय सुने ।इस कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेई जी की जीवनी पर अपने-अपने विचार रखें एवं उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलने का सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ता, भरत शर्मा, कंचन चौरसिया, अमित भगत, प्रिंस शर्मा, हरी प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप पांडे, कुंदन सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, बमबम शर्मा, मुकेश झा, श्याम किशोर कल्लू, मनोज लाल, वाइके पाठक, नीलेश सिंह, श्रीकांत सिंह, बबलू बर्मन, बबलू मिश्रा, हुलास यादव, पिंटर शर्मा, बच्चा सिंह, राजेश यादव, विजय राय, सत्येंद्र यादव, भागीरथ महतो एवं अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View