ईंट भट्ठा में कार्यरत तीन मजदूरों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने का लगाया गया अनुमान
मथुरा यूपी । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ईंट भट्ठा पर काम करने वाले तीन मजदूरों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। गुरुवार की सुबह भट्ठे पर बनी झोपड़ी में दो मजदूर मृत अवस्था में मिले, जबकि तीसरे की हालत गंभीर थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसने दम तोड़ दिया। तीनों के मुँह से झाग निकल रहे थे। जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई गई है। पुलिस जाँच कर रही है। मथुरा के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि तीनों मजदूर झारखंड के धनबाद जिले के रहने वाले थे। यहाँ नौहझील थाना क्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठा पर काम करते थे।
गुरुवार की सुबह दो मजदूर भट्ठे पर ही मृत अवस्था में मिले। तीसरे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहाँ उसकी भी मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह पता चल सकेगी। तीनों की पहचान झारखंड के धनबाद जिला के टाटा सिजुआ 12 नंबर निवासी रूपचंद बाउरी, कतरास कोल डंप निवासी भीम बाउरी व हैलो बाउरी के रूप में की गयी है। तीनों आपस में रिश्तेदार है। तीनों को झरिया के एक ठेकेदार ने मथुरा ले गया था। सभी अपने बाल बच्चों के साथ वहाँ काम कर रहे थे। तीनों वार्ड चार के पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी के रिश्तेदार बताये जा रहे है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View