महूदा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
धनबाद। महूदा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत। धनबाद बोकारो की सीमा तेलमच्चो ब्रिज के पहले सीमेंट ढोने ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना महुदा थाना अंतर्गत। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि बाइक सवार धनबाद की ओर से बोकारो की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक असंतुलित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार युवक सड़क पर गिर गया।
इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक का चक्का उस पर चढ़ गया। जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के तुरंत बाद ग्राम रक्षा दल के लोग मौके पर पहुँच ट्रक के अंदर फंसे युवक को बाहर निकाला और शव को महुदा थाना भेजवाया।
घटना के बाद थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना का कारण सड़क बनाने वाली कंपनी द्वारा अत्याधिक पानी का छिड़काव बताया जा रहा है। जिस कारण सड़क पर धूल ओर मिट्टी साथ पानी जम जाता है जिससे उस जगह फिसलन सी हो जाती है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View