पिकअप वैन से रात में घूम रहा है गाय चोर
कल्याणेश्वरी । डीवीसी लेफ्ट बैंक कॉलोनी क्षेत्र में इन दिनों चोरों की सक्रियता ने लोगों का नींद हराम कर रखा है,मामला सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी फांड़ी क्षेत्र स्थित लेफ्ट बैंक की है, जहाँ कालोनी परिसर में सैकड़ों की तादात में गाँव और बैल हमेशा सड़क पर ही रहते है, ऐसे में पशु चोर भी अब यहाँ भयमुक्त होकर पिकअप वैन लेकर चोरी करने पहुँच रहें है,घटना बीते शुक्रवार की रात दो बजे की है, लेफ्ट बैंक गोलाई स्थित रात को एक पिकअप वैन गोलाई पर रूकती है, वाहन से लगभग 5 लोग उतरकर शिकार की तलाश में लेफ्ट बैंक हाई स्कूल रोड की तरफ बढ़ते है, तभी पास के क्वार्टर में रहने वाले एक युवक की नज़र इन चोरों पर पड़ जाती है, जिससे चोरों की टोली में भगदड़ मच जाती है, और चोर मैथन डैम के रास्ते भाग खड़े होते है, हालाँकि पूरी घटनाक्रम पास के ही हनुमान मंदिर स्थित पंडित जी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।
इस घटना के बाद यहाँ के लोगों में भाव और आतंक का माहौल बना हुआ है, स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी क्षेत्र से दर्जनों गाय और बैल की चोरी हो चुकी है किन्तु ऐसी घटनाओं की पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो पाने के कारण चोरों की मनोबल सातवें असमान पर है, अन्यथा कॉलोनी क्षेत्र में भारी सुरक्षा के बावजूद भी चोरों का हौसला बुलंद है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View