चोरी के चौदह मोबाइल सहित युवक गिरफ्तार
साहिबगंज। जिले के तालझारी थाना ने चोरी के 14 मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर को तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर नोनिया टोली से तालझारी थाना द्वारा अभियुक्त मोहम्मद शकील, पिता मोहिद्दीन, (मेहरमा थाना) के ग्राम सोनी निवासी को 14 स्मार्टफोन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने आगे बताया कि तालझारी थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के महाराजपुर डाक बंगला के निकट बड़े पैमाने पर चोरी किए मोबाइल की खरीद-बिक्री की जा रही है, जिसे लेकर तालझारी थाना प्रभारी कैलाश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा मुंडा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी कर एक अभियुक्त के पास से मिले टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से 10 मोबाइल एवं अभियुक्त की जेब से चार मोबाइल बरामद किया गया। जाँच पड़ताल के दौरान सभी स्मार्टफोन चालू हालत में थे, लेकिन किसी भी फोन का पर्याप्त कागजात उपलब्ध नहीं था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने फोन चोरी करने एवं चोरी के फोन का धंधा करने की बात स्वीकार कर ली है। इस संदर्भ में कांड संख्या 109/20 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View