12 साल की नाबालिग से बलात्कार, आरोपी फरार
बुदबुद संवाददाता। पूर्व बर्द्धमान जिले के बुदबुद थाना अंतर्गत कस्बा माना गाँव में 12 साल की नाबालिग से उसके एक पड़ोसी युवक ने बीती रात कथित तौर पर बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संबंध में पुलिस और स्थानीय लोगों से जानकारी के मुताबिक बुदबुद थाना अंतर्गत कस्बा माना गाँव के आरोपी मनोहर घोष उर्फ पपाई ने एक 12 वर्षीय नाबालिगा को गुरुवार संध्या करीब 7:00 बजे एक सुनसान स्थान पर ले गया और उसके मुँह बांधकर कथित तौर पर बलात्कार किया। घटना उस वक्त हुई जब नाबालिगा गाँव के पास एक किराना दुकान से सामान खरीद कर घर लौट रही थी। नाबालिगा की माँ ने इस सिलसिले में बुदबुद थाना में बलात्कार का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है। घटना के बाद देर रात तक गाँव के उक्त इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति रही।
पुलिस ने पीड़िता को मानकर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ से आज यानि शुक्रवार को मेडिकल जाँच कराने के लिए दुर्गापुर स्थित बिधाननगर अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है।
इधर घटना के प्रतिवाद में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने अविलंब अभियुक्त युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है। तथा कड़ी से कड़ी सजा देने का प्रावधान रखा है। घटना को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पूर्व बर्द्धमान जिला महिला मोर्चा नेतृत्व पीड़िता के परिवार से मिलने पहुँचा था। पीड़िता का परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए पार्टी पुलिस पर दबाव बनाए हुए हैं।
संवाददाता, रमेस कुमार गुप्ता,बुदबुद

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

