साहिबगंज में अवैध मिट्टी कटाव के खिलाफ छापेमारी
साहिबगंज जिला के उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र में ईंट बनाने बाली मिट्टी के अवैध खनन करने की गुप्त सूचना के आधार पर उधवा बीडीओ, सह सीओ राजेश कुमार एक्का एवं राधानगर थाना प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में प्राणपुर,श्रीधर, आकुन बन्ना,सहित विभिन्न जगहों पर भू -माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा के निर्देश पर बुधवार अहले सुबह की गई थी।
ज्ञात हो कि जिला के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी व निजी जमीनों में अवैध मिट्टी खनन का कार्य तेजी से हो रहा है। इन क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन होने से 20 से 40 फीट गड्ढा हो गया है, और ईंट भट्ठा के मालिकों की चांदी हो गई है, जबकि लोगों को इससे पर्यावरण को नुकसान होने एवं जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ता है।
सीओ सह बीडीओ राजेश कुमार एक्का ने बताया कि मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी। इस छापेमारी के बाद ईंट भट्ठा के संचालकों द्वारा मिट्टी कटाई का काम रोक दिया गया है, एवं बाद में मामले को सेटिंग-गेटिंग-मीटिंग करके पुनः इस अवैध धंधे को अंजाम देने की कोशिश की जाएगी ।
बहरहाल इस छापेमारी दल में पी एस आई, प्रणीत कुमार पटेल, गौरव कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

